न्यूज11 भारत
रांची: गुरूवार (25 मई) को राजधानी रांची समेत राज्य के कई जिलों में आंधी के साथ तेज बारिश हुई. जिससे झारखंड के कई शहरों में तापमान गिरा है. कई जगहों पर वज्रपात भी हुआ. इससे लोगों को तपती गर्मी से थोड़ी राहत मिली पर आंधी और वज्रपात से तबाही भी मची. आंधी से कई पेड़ उखड़ गए तो कई जगह घरों के छप्पर उड़ गए. कई इलाकों में बिजली के पोल गिरने से बिजली बाधित रही. आंधी-बारिश व वज्रपात ने प्रदेश में 7 की जान भी ले ली. मृतकों में 2 पलामू और एक-एक रांची के राहे, खूंटी, चतरा, बेरमो और हजारीबाग के हैं.
मौसम विभाग के मुताबिक, 27 मई तक यह राहत मिलेगी. इस दौरान आंधी के साथ बारिश होगी. वज्रपात और ओलावृष्टि का भी अनुमान है. इससे राज्य का तापमान फिलहाल कम रहेगा. पश्चिमी विक्षोभ से पलामू और उत्तरी झारखंड में भी बारिश के आसार हैं. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक बंगाल की खाड़ी से आनेवाली हवा के कारण यहां का मौसम प्रभावित रहेगा. इसका असर 27 मई तक दिखेगा.
बंगाल की खाड़ी में बन रहा हैं साइक्लोनिक सर्कुलेशन
मौसम विभाग के अनुसार मानसून तक उतार-चढ़ाव बंगाल की खाड़ी में दक्षिणी पश्चिमी मानसून की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. मानसून पूर्व की गतिविधियां अब मौसम को प्रभावित करेंगी. इससे मानसून तक राज्य के विभिन्न हिस्सों के मौसम में उतार-चढ़ाव होगा. 28 मई के बाद रांची समेत कई हिस्सों में बारिश में कमी आ सकती है.
वज्रपात की चपेट में आने हुई मौत
सूत्रों के अनुसार, पलामू के हुसैनाबाद में वज्रपात की चपेट में आकर दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि दो झुलस गए. वहीं चतरा के लावालौंग में ठनका से एक सेवानिवृत्त चौकीदार की मौत हो गई. हजारीबाग के इचाक में आंधी के दौरान दीवार गिरने से एक बच्ची की मौत हो गई. वहीं, ठनका से एक युवक की मौत हो गई. खूंटी के मारंगहादा में भी एक युवक की ठनका से मौत हो गई. आंधी के कारण गुमला के कामडारा में कई पेड़ गिर गए. इससे रांची-सिमडेगा मार्ग पर एक घंटा जाम लगा रहा.
ग्रामीण इलाकों में भारी तबाही
रांची के ग्रमीण इलाकों में भारी तबाही रांची के ग्रामीण इलाकों में आंधी के कारण भारी तबाही मची, इलाकों में कई घरों को छप्पर भी उड़ गए हैं. नगड़ी समेत कई इलाकों 50 किमी की रफ्तार से आंधी चली. आंधी से नगड़ी इलाके में एक मुर्गी फॉर्म धराशाई हो गया. इसमें सैकड़ो चूजों की मौत हो गई. वहीं फॉर्म संचालक पवन कुमार तिर्की घायल हो गया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.