न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड में ठंड ने दस्तक दी है और लोगों को ठंड का एहसास हो रहा है. ज्यादातर लोगों के घरों में कूलर-पंखे बंद हो चुके हैं. लोगों ने ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़ों का इस्तेमाल भी शुरू कर दिया है. सुबह और रात के वक्त लोगों को ठंड का एहसास हो रहा है. ठंड के साथ-साथ राजधानी रांची के कई इलाकों में कोहरे ने भी दस्तक दी है. अहले सुबह और रात के तापमान में गिरावट के कारण झारखंड के कई जिलों में ठंड बढ़ने लगी है.
कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में रांची का न्यूनतम और अधिकतम पारा लुढ़कने के आसार हैं. आज, (18 नवंबर) को न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहेगा. और अधिकतम तापमान 26 से 25 डिग्री रह सकता है. सुबह में हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा रहेगा. वहीं, पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार, लोहरदगा, साहिबगंज के लिए घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें- क्या शराब और सिगरेट है Deadly Combination ? जानिए क्या होता है इसका आपके Health पर असर
IMD के अनुसार, आने वाले 2-3 दिनों में ठंड और बढ़ेगी. देश के उत्तरी हिस्सों में पछुआ हवा चल रही है. अगले दो-तीन दिनों में झारखंड, बिहार सहित आसपास के इलाकों के न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की कमी आएगी. इसका प्रभाव ठंड के रूप में देखने को मिलेगा.
दिखने लगा ‘ला नीना’ का प्रभाव
ला नीना का असर अब साफ नजर आने लगा है, जिससे राज्य के कई जिलों में ठंड ने दस्तक दी हैं. मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में न्यूनतम तापमान में 5 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई हैं. ला नीना के कारण तापमान में तेज गिरावट हो रही हैं. यह प्रशांत महासागर में समुद्री सतह के तापमान में बदलाव के कारण होने वाला एक मौसमीय प्रभाव है, जो पूरी दुनिया के जलवायु पर असर डालता हैं. भारत में इसका असर ठंड बढ़ने के रूप में देखने को मिल रहा हैं.