न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड के मौसम ने एक बार फिर से करवट ली है और इस बार ठंड ने अपनी दस्तक दे दी हैं. हिमालय की बर्फबारी के असर से राज्य के विभिन्न हिस्सों में कड़ाके की सर्दी देखने को मिल रही हैं. रांची में जहां लोग जनवरी जैसी ठंड का सामना कर रहे है, वहीं खूंटी का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री तक गिर गया है जबकि पिछले हफ्ते यह 14 डिग्री सेल्सियस था.
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी दिशा से आ रही कांकनी हवा ने ठंड को और बढ़ा दिया हैं. हिमालय क्षेत्र में बर्फबारी का प्रभाव झारखंड में भी साफ नजर आ रहा है, जिसके कारण ठंडी हवा आ रही है और यह आने वाले दिनों में और अधिक सर्दी का कारण बनेगी. खासकर सुबह और शाम की ठंड में स्वेटर और ऊनी कपड़े पहनना जरुरी होगा.
आज का मौसम कैसा होगा?
मौसम विभाग के मुताबिक, आज झारखंड के विभिन्न हिस्सों में बारिश की संभावना नहीं हैं. अधिकतम तापमान 28-31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा जबकि न्यूनतम तापमान 9-12 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता हैं. सुबह और शाम की ठंड में कांकनी हवा का असर भ साफ दिखेगा. ऐसे में लोगों को सर्दी से बचने के लिए गर्म कपड़े पहनने की सलाह दी गई हैं.
खूंटी रहा सबसे ठंडा!
राज्य में मौसम का यह बदलाव सबसे ज्यादा खूंटी में महसूस किया गया, जहां का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री तक चला गया. वहीं सबसे गर्म जिले की बात करें तो सरायकेला में अधिकतम तापमान 37 डिग्री तक पहुंच गया था.