इस बार होली 14 और 15 मार्च यानी दोनों दिन मनाया जायेगा. राज्य सरकार ने भी होली की छुट्टी दो दिनों के लिए दी है. लेकिन उत्पाद विभाग की ओर से शराब की दुकानें सिर्फ 15 मार्च को बंद रहेगी. बता दें कि यह निर्णय होली के अवसर पर शांति व्यवस्था बनाए रखने और शराब से होने वाली दुर्घटनाओं एवं हिंसा को रोकने के लिए लिया गया है. शराब की दुकानों के बंद रहने से लोग होली के त्यौहार का आनंद सुरक्षित और शांतिपूर्ण तरीके से ले सकेंगे.
उत्पाद विभाग के मुताबिक, 15 मार्च को रांची जिला की खुदरा उत्पाद दुकानें (जेएसबीसीएल द्वारा संचालित) बार, रेस्तरों, क्लब बंद रहेंगे. झारखंड राज्य विवरेजेज कॉरपोरेशन लिमिटेड की तरफ से संचालित थोक अनुज्ञप्ति परिसर और सभी देशी-विदेशी शराब के निर्माणशाला और कैंटीन उत्पाद पूर्णतः बन्द रहेंगी और किसी भी प्रकार से शराब की विक्री एवं पूर्ति करना प्रतिबंधित रहेगा.
क्या होता है ड्राई डे
ड्राई डे एक खास तारीख होती है जब लाइसेंस प्राप्त शराब की दुकानों, बार और रेस्तराओं में शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया जाता है. ये दिन सांस्कृतिक और सामाजिक मूल्यों का सम्मान करने के लिए राष्ट्रीय छुट्टियों, धार्मिक त्योहारों और चुनाव के दिनों में मनाए जाते हैं. शराब की बिक्री प्रतिबंधित होने के बावजूद, घर पर शराब पीने की अनुमति आम तौर पर होती है.