न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: फरवरी के बाद मार्च भी धीरे धीरे खत्म होने की ओर बढ़ रहा है, लेकिन अधिकतम तापमान अभी भी नियंत्रण में ही है. लेकिन अगले 2 से 3 दिनों में अधिकतम तापमान बढ़ने की संभावना हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, तेज धूप के चलते अधिकतम तापमान में 3 से 5 डिग्री तक बढ़ोतरी होने संभावना जताई गई हैं. वैसे तो आसमान साफ रहेगा और पूरे झारखंड में तेज धूप पड़ेगी. जिसके वजह से दिन के तापमान में बढ़ोतरी होगी. रांची समेत कई जिलों में लू जैसे हालात बनने के आसार हैं.
वहीं, आज के मौसम की बात करें तो रांची में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेसि. और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेसि. रहने का पूर्वानुमान हैं. और आज मौसम साफ रहेगा. वही अगले दो दिन में झारखंड में हिट वेब चलने की भी आशंका है. मौसम विभाग के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते राजधानी में मौसम शुष्क रहेगा. वहीं, झारखंड के कई इलाकों में पहाड़ी इलाकों से आ रही ठंडी हवाओं के कारण सुबह-सुबह लोगों को गर्मी से राहत मिलती हैं, लेकिन दोपहर होते ही जबरदस्त गर्मी का एहसास होता हैं.