न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: मौसम विभाग ने आज गुरुवार को झारखंड में मौसम के अचानक बदलाव को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया हैं. पश्चिमी विक्षोम के प्रभाव से राज्य के कई इलाकों में हल्की बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई हैं. इसके साथ ही तेज हवाओं के साथ वज्रपात की भी चेतावनी दी गई हैं. मौसम विभाग के अनुसार, रांची, बोकारो, रामगढ़ और अन्य इलाकों में मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश हो सकती हैं. कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी देखने को मिल सकती हैं. साथ ही हवाएं 30 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलने की संभावना हैं. इससे मौसम में एक बार फिर से बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता हैं.
तेज हवाओं और वज्रपात का खतरा
मौसम विभाग ने बताया कि 22 फरवरी को राज्य के दक्षिणी, मध्य और उत्तर-पूर्वी भागों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि हो सकती है जबकि दक्षिणी-पश्चिमी, मध्य और उत्तर-पूर्वी हिस्सों में तेज हवाओं के झोंके और वज्रपात की भी संभावना जताई गई हैं. 23 फरवरी तक मौसम में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है लेकिन इसके बाद भी हल्के बादल और बारिश की संभावना बनी रहेगी.
मौसम विभाग ने वज्रपात से बचने के लिए विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी हैं. खासकर 22 फरवरी को तेज हवाओं और वज्रपात के दौरान घर के अंदर रहने की अपील की गई हैं. इसके अलावा 23, 24 और 25 फरवरी को मौसम साफ होने की उम्मीद हैं.