झारखंडPosted at: मार्च 15, 2025 Ranchi: बनास तालाब के पास पत्थर से कूच कर युवक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राजधानी रांची के चुटिया थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया हैं. रांची के बनास तालाब के पास पत्थर से कूच कर हत्या कर दी गई हैं. तालाब के पास खून से लतपथ शव को मिला. शव के मिलने के बाद इलाके में सनसनी हैं. सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.
मृतक की पहचान दीपक नाम के व्यक्ति के रूप में की गई है. जिसके बाज मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दी गई. नशा करने के दौरान हुए विवाद में हत्या की आशंका जताई जा रही हैं. आसपास लगे सीसीटीवी भी पुलिस खंगाल रही है. हत्या में शामिल लोगों की पहचान में पुलिस जुट गई हैं.