न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड के नागरिकों को ठंड से राहत मिलते नहीं दिख रही हैं. बीते 24 घंटों में राजधानी रांची समेत राज्य के अधिकांश हिस्सों में कड़ाके की ठंड ने लोगों को परेशानी में डाल दिया हैं. सर्द हवाओं और घने कोहरे ने हर किसी को बाहर निकलने से रोक दिया हैं. सड़कें सुनसान है जबकि तापमान गिरकर 4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका हैं.
मौसम विभाग के अनुसार, इस कड़ी ठंड और शीतलहर के कारण किसी प्रकार की राहत मिलने की उम्मीद नहीं हैं. बुधवार को भी ठंड की लहर ज्यों की त्यों बनी रहेगी. कुछ जिलों में आंशिक बादल छाए रहेंगे लेकिन धूप के बावजूद हिमालय से आ रही ठंडी हवाओं के कारण गर्मी का अहसास नहीं होगा.
ठंड से प्रभावित जिलों के नाम
मौसम विभाग ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में ठंड और घने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया हैं. रांची समेत झारखंड के दक्षिणी हिस्सों में मौसम साफ रहने का अनुमान है जबकि उत्तर में पलामू, गढ़वा, चतरा, हजारीबाग, गिरिडीह और संताल परगना के इलाकों में हलके बादल छाए रह सकते है, जिससे ठंड में और इजाफा होगा. न्यूनतम तापमान 4 डिग्री तक गिर सकता है, जिससे शीतलहर का असर और बढ़ेगा.
घने कोहरे का सामना करेंगे ये जिले
दुमका, पाकुड़, साहिबगंज, गोड्डा, पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां और सिमडेगा जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया हैं. खासकर सुबह के समय जब तक सूरज की किरणें नहीं निकलती, यात्रा करने से बचने की सलाह दी गई हैं.
झारखंड में शीतलहर और ठंड के कहर से जूझते हुए सभी नागरिकों को सावधान रहने की अपील की हैं. मौसम के इस बदलाव के दौरान स्वास्थ्य पर भी ध्यान दें और जितना हो सके, घर के अंदर रहकर ठंड से बचने का प्रयास करें.