न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य रूचि कुजूर और आभा वीरेंद्र अकिंचन ने अपने कार्यालय आर्टिसन भवन, धुर्वा में स्पेक्ट्रम ग्लोबल स्कूल में हुई एक गंभीर घटना की जांच समिति की समीक्षा बैठक की. इस बैठक में स्कूल में एक 4 वर्षीय बच्चे के साथ वैन ड्राइवर द्वारा किए गए यौन उत्पीड़न मामले पर गहरी चर्चा की गई. यह घटना 16 दिसंबर 2024 को घटी थी, जिसमें बच्चे के साथ अत्याचार हुआ था.
इस घटित घटना पर उपायुक्त रांची द्वारा जिला स्तरीय जांच समिति बनाई थी, जिसमें जिला शिक्षा पदाधिकारी बादल राज, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सुरभि सिंह एवं विशेष विनिमयन पदाधिकारी मनीषा तिर्की, पुलिस पदाधिकारी इत्यादि थे. स्पेक्ट्रम ग्लोबल स्कूल में घठित घटना के जांच रिपोर्ट पर समीक्षा आयोग की सदस्य रूचि कुजूर एवं डॉ आभा वीरेंद्र अकिंचन द्वारा किया गया. झारखंड के बिभिन्न जिला में ऐसी घटना घट रही हैं. सदस्यों ने जानने की कोशिश की आखिर क्या कारण है जो ऐसा घटना घट रही है और साथ ही दोषी पकड़ में आ रहें या नही? झारखंड के शिक्षण संस्थाओ के कार्यशैली में किस तरह का सुधार होना चाहिए? झारखंड के नौनिहाल भय बिहीन माहौल में लिख पढ सके उन्हें स्वच्छ समाज मिल सके. इस घटना से संबंधित जानकरी ली गई तथा भविष्य में ऐसी घटनाओ की पुर्नावृति को रोकना हेतु कैसी रणनीति बने, इस पर जांच कमिटी से वैचारिक अदान प्रदान भी हुआ. वर्तमान में बच्चे उनके माता-पिता सुगम जीवन यापन कर पाये इस पर भी आयोग सुनिश्चित करने की कोशिश किया.