न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड में इस समय दिन में तेज धूप गर्मी को बढ़ा रही है और कड़ी धूप ने लोगों को बेहाल कर दिया हैं. लेकिन जल्द ही इससे राहत मिल सकती है. एक बार फिर से मौसम करवट बदलने वाली हैं.
मौसम विभाग (IMD) की तरफ से आंधी और बारिश (rain) की संभावना जताई गई है. इस लेकर अलर्ट भी जारी किया हैं. मौसम विभाग की तरफ से बताया गया है कि बंगाल की खाड़ी के पश्चिमी हिस्से में बने दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण मौसम का मिजाज बदल सकता हैं. जिससे बूंदाबांदी के साथ तेज हवा के साथ बारिश और आंधी के आसार बन रहे हैं.
आज, सोमवार ( 7 अप्रैल) को मौसम की बात करें तो आज, राजधानी रांची में अधिकतम तापमान अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान हैं.
इस दिन से बदल सकता है मौसम का मिजाज
मौसम विभाग के अनुसार, फिर से सूबे में मौसम बदल सकता हैं. राज्य के कई जिलों में तेज धूप से राहत मिल सकती हैं. 8 से 10 अप्रैल राज्य के कई जिलों में आंशिक बादल छाए रहने के आसार हैं. जिससे लोगों को कड़ी धूप से राहत मिल सकती हैं. इसी बीच तेज हवा के साथ बारिश होने की आशंका हैं. इस दौरान अधिकतम तापमान 32-33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20-21 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.