न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड में इन दिनों शीतलहर ने सर्दी को नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया और इस ठंड के कारण पूरा राज्य शिमला जैसा महसूस हो रहा हैं. ठंडी हवाओं ने सड़कों को सुनसान बना दिया है और रांची सहित कई अन्य जिलों में बर्फ जैसी सर्दी लोगों को परेशान कर रही हैं.
आज भी ठंड से राहत की उम्मीद नहीं
मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिन तक झारखंड में सर्दी का यह कहर जारी रहेगा. न्यूनतम तापमान में कोई खास बढ़ोतरी नहीं होगी. वहीं ठंडी हवा की रफ्तार 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है, जिससे कोल्ड स्ट्रोक और अन्य बीमारियों का खतरा बढ़ सकता हैं. मौसम विभाग ने लोगों को बाहर निकलने से बचने और अधिक सतर्क रहने की सलाह दी हैं.
10 जिलों में येलो अलर्ट, घना कोहरा रहेगा
मौसम विभाग के मुताबिक, झारखंड के 10 जिलों में आज सुबह घना कोहरा देखने को मिलेगा. इनमें साहिबगंज, पाकुड़, गोड्डा, दुमका, देवघर, जामताड़ा, पलामू, लातेहार, धनबाद और बोकारो शामिल हैं. इन जिलों में सड़क पर वाहन चलाते वक्त ज्यादा सतर्क रहने की सलाह दी गई हैं. दिन में मौसम में थोड़ा बदलाव हो सकता है और धूप निकलने की संभावना है लेकिन शाम होते-होते फिर से शीतलहर का प्रभाव बढ़ सकता हैं.
पश्चिमी विक्षोम से झारखंड का मौसम बदलेगा
उत्तर भारत में हो रही बर्फबारी और बारिश का असर झारखंड के मौसम पर पड़ने वाला हैं. पश्चिमी विक्षोम के चलते राज्य में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक बढ़ोतरी हो सकती हैं. इसके बाद तीन दिन में और राहत मिलने की संभावना है, जब न्यूनतम तापमान 3 से 4 डिग्री तक बढ़ सकता हैं.
आखिरकार कब मिलेगी राहत?
अगले दो दिन झारखंड में ठंडी का असर लगातार बना रहेगा लेकिन 25 जनवरी के बाद न्यूनतम तापमान में हलकी बढ़ोतरी हो सकती हैं. तब जाकर कुछ राहत महसूस हो सकती हैं. कुल मिलाकर यह सर्दी झारखंडवासियों के लिए एक कड़ी चुनौती साबित हो रही हैं. आने वाले दिनों में तापमान में राहत की उम्मीद है लेकिन फिलहाल ठंड से बचाव जरुरी हैं.