न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः झारखंड में मानसून ने जोर पकड़ ली है. देशभर में बारिश हो रही है. पूरे राज्य के कुछ जगहों पर छिटपुट तो कुछ में झमाझम की बारिश हो रही है. बादलों के झूम-झूम कर बरसने से मौसम सुहाना बना हुआ है. राजधानी रांची सहित राज्य के अलग- अलग हिस्सों में पिछले 24 घंटे में काफी अच्छी बारिश हुई है. हालांकि, संताल परगना में बारिश उम्मीद के मुकाबले कुछ काम रही.
आज सुबह से ही आसमान में बादलों ने कब्जा बना रखा है. और आज भी कुछ इलाकों में हल्की और माध्यम दर्जे की बारिश होने के आसार है. इसके अलावा कुछ जगहों पर भारी बारिश होने के भी आसार हैं.
मौसम विभाग ने राज्य के दक्षिणी क्षेत्र अगले 2-3 दिनों तक गरज के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना जताई है. इनमें सरायकेला-खरसावां, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा शामिल है. साथ ही वज्रपात की भी संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार, मॉनसून टर्फ भी झारखंड के डालटनगंज से होकर गुजर रहा है. जिसका असर झारखंड के कई जिलों में देखने को मिलेगा. आने वाले दो दिनों के लिए अलर्ट जारी किया गया है. वहीं पिछले 24 घंटे में राज्य में सबसे अधिक बारिश पश्चिमी सिंहभूम के मनोहरपुर में 51.22 मिमी बारिश दर्ज की गई है.