Thursday, Oct 17 2024 | Time 07:15 Hrs(IST)
झारखंड


Jharkhand Weather Update: मौसम में नया ट्विस्ट, बारिश के वेलकम बैक से ठंड ने दी दस्तक

Jharkhand Weather Update: मौसम में नया ट्विस्ट, बारिश के वेलकम बैक से ठंड ने दी दस्तक

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: पिछले 24 घंटों में झारखंड के कई जिलों जैसे पूर्वी सिंहभूम, रांची और सरायकेला-खरसावां में हल्की बारिश दर्ज की गई है, जिससे मौसम में ठंडक बढ़ गई हैं. इस बदलाव के कारण सुबह और शाम के समय गुलाबी ठंड का एहसास होने लगा हैं. मौसम विभाग के अनुसार, आज भी राज्य के दक्षिणी और मध्य भागों में छिटपुट बारिश और वज्रपात की संभावना हैं. मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल अरब सागर में बना एक डिप्रेशन राज्य के मौसम को प्रभावित कर रहा है, हालांकि यह काफी हल्का हैं. इसके कारण आज हल्की बारिश देखने को मिल सकती हैं. अगले 24 घंटों में राज्य के न्यूनतम तापमान में 1-2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट की संभावना हैं.




दिन में भी ठंडक का एहसास

मौसम विभाग ने यह पूर्वानुमान लगाया है कि रांची, सरायकेला-खरसावां, पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम और सिमडेगा सहित कुछ जिलों में हल्की बारिश हो सकती हैं. आसमान में बादल छाए रहने के कारण दिन में भी ठंडक का एहसास होगा. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई विशेष बदलाव की उम्मीद नहीं हैं.

 

तापमान का अनुमान

राज्य के विभिन्न हिस्सों में आज का संभावित तापमान इस प्रकार हो सकता है:


  • देवघर, धनबाद, दुमका: अधिकतम 32°C, न्यूनतम 24°C

  • रांची, हजारीबाग, बोकारो: अधिकतम 31°C, न्यूनतम 21°C

  • पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम: अधिकतम 33°C, न्यूनतम 24°C


 

दिवाली और छठ पूजा पर छाया बारिश का साया

बिहार, झारखंड और ओडिशा में दुर्गा पूजा के दौरान बारिश ने खलल डाला था और अब दीपावली व छठ के दौरान भी बारिश का साया मंडरा रहा हैं. बंगाल की खाड़ी में बने इस चक्रवात से आने वाले दिनों में झारखंड के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है, हालांकि तापमान में बड़ी गिरावट की संभावना नहीं जताई जा रही हैं.

 

देश के अन्य हिस्सों का मौसम

देश के कई हिस्सों से मानसून की विदाई हो चुकी है और अब सर्दी की दस्तक होने वाली हैं. बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है, जिससे महाराष्ट्र और तमिलनाडु में भारी बारिश की संभावना हैं. इस बीच दिल्ली और उत्तर प्रदेश में सर्दी की आहट हो चुकी है और वहां न्यूनतम तापमान में गिरावट देखी जा रही हैं.

 

तमिलनाडु में भारी बारिश की चेतावनी

बंगाल की खाड़ी में मौसमी हलचल के कारण तमिलनाडु के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया हैं. राज्य के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने मौसम विभाग की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए कई जिलों में स्कूल और कॉलेजों को बंद करने का आदेश दिया हैं. इसके साथ ही आईटी कंपनियों को भी कर्मचारियों को घर से काम करने की सलाह दी गई हैं.




झारखंड में भी ठंड का असर शुरू

झारखंड के मौसम में भी बदलाव के संकेत दिख रहे हैं. बंगाल की खाड़ी में बनने वाले निम्न दबाव का असर राज्य के दक्षिणी हिस्सों पर पड़ सकता हैं. हालांकि राज्य के अधिकांश हिस्सों में मानसून की विदाई हो चुकी है लेकिन आने वाले दिनों में हल्की बारिश और ठंडक का असर बना रहेगा.

 
अधिक खबरें
कांग्रेस ने झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए की सीनियर कॉर्डिनेटर की नियुक्ति, हरिप्रसाद, गौरव गोगई और मोहन मारकम को मिली जिम्मेदारी
अक्तूबर 16, 2024 | 16 Oct 2024 | 11:51 AM

कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व ने झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए सीनियर कॉर्डिनेटर की नियुक्ति कर दी है. राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे ने बीके हरिप्रसाद, गौरव गोगई और मोहन मारकम को झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए सीनियर कॉर्डिनेटर बनाया है. बीके हरिप्रसाद पूर्व में झारखंड प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी रह चुके हैं. वहीं, गौरव गोगई असम से सांसद हैं.

डीवीसी बोकारो थर्मल ए प्लांट में शॉर्ट सर्किट से आग, विद्युत उत्पादन ठप
अक्तूबर 16, 2024 | 16 Oct 2024 | 11:54 PM

बेरमो/डेस्क: बुधवार सुबह करीब 8 बजे डीवीसी के 500 मेगावाट क्षमता वाले ए प्लांट के टरबाइन फ्लोर के नीचे स्थित हाई टेंशन (एचटी) पैनल में अचानक आग लग गई. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग का कारण वन बीबी बोर्ड के विद्युत तार में शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. आग से पैनल और इलेक्ट्रिक बोर्ड पूरी तरह जल गए, जिससे प्लांट का इलेक्ट्रिकल सिस्टम ठप हो गया और विद्युत उत्पादन रुक गया.

गोमिया रेल ओवरब्रिज निर्माण जल्द करने की मांग
अक्तूबर 16, 2024 | 16 Oct 2024 | 11:45 PM

बेरमो/डेस्क: विस्थापित संघर्ष समिति, गोमिया के एक प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व मध्य रेलवे, हजारीबाग के उप मुख्य अभियंता हंसराज मीणा से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने गुलदस्ता भेंट कर चार सूत्रीय मांग पत्र सौंपा.

शरद पूर्णिमा पर बंगाली समुदाय ने की लक्खी पूजा, भक्तिमय हुआ माहौल
अक्तूबर 16, 2024 | 16 Oct 2024 | 11:43 PM

आम तौर पर दीपावली के दिन लोग लक्ष्मी पूजा करते है. इस दिन गणेश और लक्ष्मी की पूजा की जाती है. लेकिन आज शरद पूर्णिमा के दिन बंगाली समुदाय लक्ष्मी पूजा मनाते हैं. जिसे लक्खी पूजा कहा जाता है.

बरवाडीह मे आचार संहिता लागू, हटाए गए पोस्टर
अक्तूबर 16, 2024 | 16 Oct 2024 | 11:38 PM

बरवाडीह/डेस्क: आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 24 घंटे के अंदर सार्वजनिक स्थानों पर लगी राजनीतिक संगठनों और उनके नेताओं की पोस्टर बैनर व अन्य प्रचार सामग्रियों को हटाने का निर्देश जिले के उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने दिया है.उपायुक्त ने सभी राजनीतिक पार्टियों को आदर्श आचार संहिता का पालन करने बात कही.