न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड में पिछले कुछ दिनों से मौसम में काफी बदलाव देखने को मिला हैं. बीते दिनों झारखंड में तापमान 37 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. लोगों ने अपने स्वेटर उतार टीशर्ट या शर्ट या फिर यू कहे तो हल्के कपड़े पहनना शुरू कर दिए लेकिन अब मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिलेगा. मौसम विभाग के अनुसार, 6 फरवरी यानी आज से पश्चिमी विक्षोम के कारण दिन में भी ठंडी हवा चल सकती हैं.
मौसम विभाग के मुताबिक, 8 फरवरी से पश्चिमी विक्षोम का पूरा असर देखने को मिलेगा लेकिन आज से लोगों को इसका हल्का-हल्का असर दिखने लगेगा. बताते चले कि आज दिन में आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है और साथ ही ठंडी हवाएं भी चल सकती हैं.
आज का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, सुबह में कोहरा और बाकी समय में जलकी शीतलहर चलने की संभावना हैं. इसका मतलब एक बार फिर लोगों को ठंड का एहसास होने वाला हैं. ऐसे में लोगों का सुरक्षित रहना बेहद जरुरी हैं.
सबसे कम तापमान कहां हुआ था दर्ज?
बुधवार को झारखंड में सबसे कम तापमान का रिकॉर्ड गुमला में दर्ज किया गया था. वहां न्यूनतम तापमान 11.3 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं सबसे ज्यादा तापमान 34.3 डिग्री सेल्सियस सरायकेला में दर्ज किया गया. वहीं रांची में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.