न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राजधानी रांची के मांडर थाना क्षेत्र में धरना प्रदर्शन कर रहे सीयूजे के छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. लाठीचार्ज के दौरान कई छात्र घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि सड़क हादसे में 2 छात्रों की मौत के बाद से ही सीयूजे के छात्र सड़क पर धरने पर बैठे थे. पिछले 12 घंटे से सड़क जाम कर बैठे थे. इस दौरान आक्रोशित छात्रों के प्रदर्शन को खत्म करने के लिए प्रशासन ने बल का प्रयोग किया. बता दें कि छात्रों की मांग है कि आक्रोशित छात्रों ने मांग की है कि मृतकों के परिजनों को मुआवजा और सरकारी नौकरी मिले.