न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड की राजधानी रांची में मौसम ने अचानक करवट ली हैं. गुरुवार को दोपहर के बाद तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश ने लोगों को भीषण गर्मी से राहत दी है. वहीं, पलामू सहित राज्य के कई जिलों में ओलावृष्टि भी हुई है. मौसम विज्ञान केंद्र रांची ने पहले ही राज्य के कई जिलों में बादल, बारिश, आंधी, ओलावृष्टि और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया था.
अगले सात दिनों तक कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों में राजधानी रांची समेत झारखंड के कई हिस्सों में आंधी और कहीं-कहीं ओलावृष्टि के आसार हैं. इस दौरान लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई हैं. वहीं, अप्रैल माह में भीषण गर्मी की संभावना कम बनी हुई है. बंगाल की खाड़ी के दक्षिण और मध्य हिस्से में बना निम्न दबाव अगले सात दिनों तक असर डाल रहा हैं. खाड़ी में निम्न दबाव क्षेत्र और हवा के प्रभाव से मौसम में उतार-चढ़ाव का यह दौर आने वाले दिनों में भी जारी रह सकता हैं.
मौसम में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा
बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव क्षेत्र और हवा के प्रभाव से मौसम में बदलाव का यह दौर आने वाले दिनों में भी जारी रह सकता है. मौसम में उतार-चढ़ाव का यह दौर 12 अप्रैल तक झारखंड के कई इलाकों में वज्रपात और ओलावृष्टि का अनुमान हैं. इसके साथ 40 -50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी.
मौसम विभाग के मुताबिक, (11 अप्रैल) यानी आज और कल, (12 अप्रैल) को गढ़वा, पलामू, चतरा और लातेहार जिलों में बारिश के साथ गर्जन और 30 से 40 KM प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है. वहीं, प्रदेश के अन्य जिलों में बारिश और गर्जन के साथ हवाओं की गति 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती हैं.