न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने, पश्चिमी विक्षोभ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन के वजह से झारखंड समेत कई राज्य में मौसम पर अच्छा- खासा प्रभाव देखने को मिल रहा है. पिछले एक सप्ताह से राज्य के कई इलाकों में बारिश हो रही हैं. कई इलाकों में आंधी भी चली है. इससे कई जिलों के अधिकतम तापमान में कमी आ गई है. और मौसम सुहाना हो गया हैं. मौसम विभाग के अनुसार, झारखंड में आज भी तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना हैं. राजधानी रांची सहित के कई इलाकों में आंधी-तूफान और गरज के साथ वज्रपात भी हो सकता है. विभाग ने इसे लेकर अगले 3 दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है.
तेज हवाओं के साथ बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी
आज की मौसम की बात करें तो राजधानी रांची में अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री रहेगा. आज हवाओं की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है. अधिकतम रफ्तार 50 किलोमीटर प्रति घंटे रहने का अनुमान है. वज्रपात का भी अलर्ट जारी किया गया है.
19 अप्रैल तक के लिए अलर्ट
झारखंड में अगले 3 दिनों तक बारिश की संभावना है. आईएमडी ने 19 अप्रैल तक के लिए चेतावनी जारी की है. 21 अप्रैल तक आसमान में बादल छाए रहेंगे. कुछ स्थानों पर गरज के साथ बारिश होने के आसार बना हुआ है. 22 अप्रैल के बाद मौसम में सुधार हो सकता हैं.
बता दें कि साइक्लोनिक सर्कुलेशन व निम्न दबाव वाला क्षेत्र बनने से झारखंड समेत बिहार, मध्य प्रदेश और ओडिशा में भी बारिश हो रही है. और कई इलाकों में वज्रपात की भी आशंका जताई गई हैं. जिससे लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि इस बार झारखंड में मानसून में (जून से सितंबर तक) सामान्य से अधिक बारिश होने का अनुमान है. देश में सामान्य या सामान्य से अधिक लगभग 105 प्रतिशत बारिश होने का अनुमान है, जबकि झारखंड में 96 से 104 प्रतिशत तक बारिश होने का अनुमान है. वहीं, झारखंड और देश के कई अन्य हिस्सों में अच्छी बारिश होगी, जो किसानों और जल संसाधनों के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है. हालांकि, बिहार, तमिलनाडु और पूर्वोत्तर राज्यों में सामान्य से कम बारिश की आशंका है, जिसका असर स्थानीय कृषि और जल प्रबंधन पर पड़ सकता है.