न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड में इन दिनों मौसम का मिजाज लगातार बदलता नजर आ रहा हैं. पिछले 24 घंटों में राज्य की राजधानी रांची समेत कई जिलों में तेज धूप ने गर्मी का अहसास कराया लेकिन दिन में शुरुआत में कनकनी हवा ने लोगों को स्वेटर पहनने पर मजबूर कर दिया. अब एक बार फिर से मौसम ने यू-टर्न लिया है और राज्य में तापमान में गिरावट की संभावना जताई जा रही हैं.
IMD ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोम का असर झारखंड में दिखने वाला है, जिसके चलते अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री तक गिरावट हो सकती हैं. इससे रांची समेत आसपास के क्षेत्रों में ठंड का असर बढ़ेगा. दोपहर और शाम के वक्त ठंड का अनुभव ज्यादा होगा और हवा भी कनकनी रहेगी.
मौसम विभाग के अनुसार, इस बदलाव के कारण तापमान में अचानक गिरावट आएगी. इस दौरान दोपहर की धूप में भी हल्की ठंडक महसूस होगी जबकि शाम होते-होते ठंड का स्थिति और भी बढ़ सकती हैं. मौसम में उतार-चढ़ाव के कारण लोगों को सतर्क रहने की जरुरत हैं.