न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: इन दिनों ठंड सूबे में ठंड का प्रकोप अपने चरम पर है. राजधानी रांची समेत पूरे जिले में शीतलहर के चलते हर जगह कड़ाके की ठंड की स्थिति बनी हुई हैं. तेज ठंडी हवा चलने की वजह से लोगों को सुबह और शाम ठिठुरने को मजबूर होना पड़ रहा है. पिछले 24 घंटे में मौसम शुष्क रहा. राज्य में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा देखा गया.
इन जिलों में घने कोहरे का अलर्ट
उत्तर-पश्चिमी और दक्षिण-पूर्वी हिस्सों में आज घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. वहीं, मौसम विभाग ने झारखंड के विभिन्न जिलों में शीतलहर के कारण येलो अलर्ट जारी किया है. एक बार फिर सर्दी का प्रकोप बढ़ने वाला है. मौसम विभाग ने गुमला, सिमडेगा, खूंटी, रांची, लोहरदगा, रामगढ़, बोकारो, धनबाद, गिरिडीह, कोडरमा, हजारीबाग, देवघर, जामताड़ा, दुमका, पाकुड़, साहिबगंज और गोड्डा जिलों में घने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है.
गिरेगा 4 डिग्री तापमान
मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में ठंड से राहत की उम्मीद नहीं है. रांची का तापमान एक बार फिर 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे जाने की संभावनाएं बन रही है. रांची स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, अगले दो दिनों में न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की आशंका है. हालांकि, इसके बाद अगले तीन दिनों में तापमान में 2-3 डिग्री की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है.