न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड के लोग इन दिनों जबरदस्त शीतलहर और घने कोहरे के कारण परेशान हैं. राजधानी रांची समेत राज्य के अधिकांश हिस्सों में सर्दी से राहत मिलती नहीं दिख रही. बीते 24 घंटों में कड़ाके की ठंड ने हर किसी को अपने चपेट में ले लिया है और लोग धूप में भी कांपते हुए नजर आ रहे हैं.
मौसम विभाग के अनुसार, हिमालय क्षेत्र में हो रही लगातार बर्फबारी का असर राज्य के मौसम पर स्पष्ट रूप से दिख रहा हैं. इसके कारण राज्य में तापमान में गिरावट आई है और ठंड का स्तर बढ़ गया हैं. खासतौर पर दिन में भी हवा में कनकनी महसूस हो रही है, जिससे लोग बाहर निकलते समय ठिठुरते नजर आ रहे हैं. मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि 8 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच न्यूनतम तापमान रहने की संभावना हैं. इसके साथ ही दिन में भी घना कोहरा और धुंध रहेगी, जो यात्रा करने वालों के लिए परेशानी का कारण बन सकती हैं.
कौन से जिले है खासतौर पर अलर्ट पर?
आज के दिन झारखंड के विभिन्न जिलों में शीतलहर और कोहरे का असर ज्यादा रहेगा. खासतौर पलामू, गढ़वा, लातेहार, कोडरमा, साहिबगंज और गुमला में तेज शीतलहर की संभावना हैं. इन जिलों में लोग विशेष सतर्कता बरतें और यात्रा करते समय सावधानी रखें.
सर्दी में बढ़ेगा तापमान, पर राहत कब मिलेगी?
झारखंड का उच्चतम तापमान कुछ बढ़कर 30.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जो सामान्य से थोड़ा अधिक हैं. हालांकि, अगले 5 दिनों में तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है औए शीतलहर के असर से राहत मिलना मुश्किल हैं.