न्यूज़11भारत
मनोहरपुर/डेस्क: हावड़ा मुंबई मुख्य रेल मार्ग पर पोसैता स्टेशन के समीप राउरकेला से हावड़ा जाने वाले वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन संख्या (20872-डाउन) को क्षतिग्रस्त पहुंचाने का मामला प्रकाश में आया है. उक्त चलती ट्रेन पर पत्थरबाजी के आरोप में एक व्यक्ति को आरपीएफ़ पुलिस ने गिरफ़्तार किया है. उसे आज शनिवार को रेल अधिनियम के सुसंगत धाराओं में आरोपी उस व्यक्ति को जेल भेजा गया. यह घटना विगत शुक्रवार दोपहर की है. जब पोसैता स्टेशन से महज दूरी पर अवस्थित रेलवे पोल संख्या - 361 / 10 - 12 के पास राउरकेला - हावड़ा ( 20872 डाउन ) वंदे भारत एक्सप्रेस चलती ट्रेन पर एक व्यक्ति द्वारा पत्थरबाजी किया गया था. जिसके आरोप में मनोहरपुर आरपीएफ पुलिस द्वारा गिरफ्तार मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जिलिंगगुटू निवासी 47 वर्षीय जुगल कोड़ा के विरुद्ध रेल अधिनियम की धारा 153 और 147 के तहत मनोहरपुर आरपीएफ थाना में एक केस दर्ज किया गया है. जिसे आज शनिवार को उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है.
विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक विगत शुक्रवार को दोपहर के समय वह व्यक्ति पोसैता स्टेशन से महज कुछ कदम आगे रेल पटरी पर पत्थर लेकर खड़ा होकर उक्त ट्रेन पर पत्थरबाजी की. परंतु उस ट्रेन के चालक के सूझबूझ से ट्रेन रोककर उससे इसका कारण पूछा. तब तक ट्रेन में मौजूद आरपीएफ की स्कॉट टीम भी मौके पर पहुंच गई और उसे पकड़ लिया गया. इसके बाद उसी ट्रेन से अपने साथ उस व्यक्ति को लेकर चले गए और उसे चक्रधरपुर आरपीएफ को सौंप दिया गया. वहीं पूछताछ के क्रम में उसने बताया कि उसे ट्रेन पर पत्थर मारने का मन किया था. उसके बाद शनिवार को अग्रेत्तर कार्रवाई के लिए उसे मनोहरपुर आरपीएफ को सौंपा दिया गया. जहां उसके विरुद्ध मनोहरपुर आरपीएफ़ पुलिस के द्वारा केस दर्ज करते हुए उसे जेल भेजा गया.