न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: मार्च का महीना अभी खत्म होने वाला हैं, और गर्मी ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है. तेज धूप और बढ़ते तापमान ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है. अभी से ही लोगों को मार्च में मई का एहसास होने लगा है. वहीं, झारखंड में अगले तीन दिनों में गर्मी बढ़ने वाली हैं. इसे लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी दे दी है.
मार्च में ही मई की जैसे गर्मी
मौसम विभाग के अनुसार, झारखंड में गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. राजधानी रांची सहित राज्य के कई जिलों में तापमान में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. मार्च में ही मई की जैसे गर्मी का अहसास हो रहा हैं. बारिश की कोई संभावना नहीं है, आने वाले दिनों में गर्मी और बढ़ेगी. गर्मी में राहत मिलने की संभावना कम है.
विभाग ने जारी किया अलर्ट
झारखंड में तापमान लगातार बढ़ रहा है. इससे लोगों को बाहर निकलने में परेशानी हो रही है. रांची स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने मौसम के लिए चेतावनी जारी करते हुए लोगों को गर्मी से बचने की सलाह दी है. मौसम विशेषज्ञों ने दोपहर के समय धूप से बचने, ज्यादा पानी पीने और हल्के कपड़े पहनने और बाहर निकलने से छाता या टोपी का इस्तेमाल करने की सलाह दी है.
आज का मौसम का हाल
वहीं, आज की मौसम की बात करें तो राजधानी रांची में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आस-पास जबकि न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहेगा. आज भी मौसम पूरी तरह शुष्क और साफ रहेगा. बारिश नहीं होगी,
अप्रैल में चलने वाली है लू?
झारखंड में लगातर तापमान में वृध्दि हो रही हैं. लेकिन मौसम विभाग ने अभी तक लू चलने की कोई आधिकारिक चेतावनी नहीं दी है. हालांकि, तापमान बढ़ने के कारण दोपहर के समय तेज धूप और उमस महसूस की जा सकती है.