न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: देश के लगभग पूरे राज्य में अब गर्मी का दौर शुरू हो चुका है. झारखंड में भी तापमान में तेजी से इजाफा हो रहा है. प्रदेश में अधिकतम और न्यूनतम दोनों तापमान बढ़ रहा है. बीते 24 घंटों में मौसम शुष्क रहा और तापमान में2-3 डिग्री तक बढ़ोत्तरी हुई हैं. वहीं, राजधानी में सुबह और रात में हल्की हवा चलती है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलती हैं लेकिन दोपहर में कड़ा धूप देखने को मिलती है.
मार्च में पड़ेगी मई जैसी गर्मी
इस बार मार्च में ही मई जैसी गर्मी पड़ सकती हैं. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, मार्च के अंत तक अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक पहुंचने की आशंका जताई जा रही हैं. यही हाल प्रदेश के अन्य जिलों का भी देखने को भी मिलेगा.
कैसा रहेगा होली तक मौसम का हाल
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 5 दिनों में तापमान 5-6 डिग्री सेल्सियस बढ़ सकता हैं. न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी की वजह से लोगों को अच्छी खासी गर्मी का एहसास होगा.वहीं, 14 मार्च से मौसम में बदलाव होने के संकेत हैं. और बादल छा सकते हैं. इस दौरान हल्की बारिश की भी संभावना है.
मौसम विभाग की चेतावनी
झारखंड में अगले 5 दिनों में तापमान 5-6 डिग्री तक बढ़ोत्तरी होगी. जिससे गर्मी का असर अगले कुछ दिनों में और तेज होगा. मार्च के अंत तक लू चलने की संभावना भी हैं. हीटवेव से बचाव के लिए अधिक पानी पीने और धूप में कम निकलने की मौसम विभाग ने सलाह दी हैं.