न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: देशभर में गर्मी का प्रकोप धीरे- धीरे बढ़ रहा हैं. मार्च महीना के खत्म होते और अप्रैल महीना के शुरू होते ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में गर्मी ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है. तेज धूप और चढ़ते पारा के चलते लोगों को परेशान हो रही हैं. अभी से ही लोगों को मार्च में मई का एहसास होने लगा है. लेकिन इसी बीच दिल्ली समेत उत्तर भारत के लिए से राहत की खबर हैं. हालांकि, यह बदलाव उत्तर भारत में देखने को मिलेगा.
दरअसल, उत्तर भारत के राज्यों के तापमान में 2-4 डिग्री तक की कमी आएगी. पिछले 24 घंटे में जम्मू कश्मीर, लद्दाख, उत्तर प्रदेश, पंजाब में आंधी - बारिश हुई हैं वहीं, जम्मू कश्मीर, लद्दाख में ओले भी पड़े हैं. लेकिन मध्य भारत में गर्मी का प्रकोप दिखने को मिलेगा. पश्चिमी विक्षोभ के चलते मध्य भारत में तापमान बढ़ता रहेगा. बता दें कि पश्चिमी विक्षोभ के वजह से ठंडी हवाएं उत्तर भारत के पहाड़ों से होकर एक पश्चिमी विक्षोभ पार हो रहा है, जिससे 28 मार्च से धीरे-धीरे मौसम गतिविधियां कम होने लगेंगी. इस विक्षोभ के पीछे ठंडी हवाएं चलती हैं, जो पंजाब, हरियाणा, उत्तर राजस्थान, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मैदानी इलाकों में पहुंचेंगी. कुछ हिस्सों में यह हवाएं मध्य प्रदेश तक भी जा सकती हैं. इसके वजह से उत्तर भारत के कई राज्यों में तापमान में उत्तार-चढ़ाव और तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती हैं. वहीं जहां इसका प्रभाव नहीं होगा, वहां पारा में बढ़ोत्तरी जारी रहेगा.
झारखंड में कैसा रहेगा मौसम का हाल
झारखंड में भी गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा हैं. राजधानी रांची समेत राज्य के कई हिस्सों में गर्मी का असर लगातार बढ़ता जा रहा हैं. मार्च के खत्म होते ही कई जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है. इसका मतलब है कि अप्रैल में भीषण गर्मी लोगों को परेशान कर सकती है. मौसम में बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. आसमान साफ रहेगा. बारिश नहीं होगी. आज की मौसम की बात करें तो अधिकतम 33 डिग्री सेल्सि और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सि रहेगा.
इन राज्यों में बारिश होने की संभावना
मौसम विभाग ने उत्तर पश्चिम भारत में तेज हवाएं चलने वाली हैं. दक्षिण भारत के मध्य महाराष्ट्र, कोंकण, गोवा में 29 मार्च से 1अप्रैल तक, मराठवाड़ा में 1 अप्रैल, केरल, माहे, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, तटीय आंध्र प्रदेश, साउथ इंटीरियर कर्नाटक में 31 मार्च और 1 अप्रैल को बारिश, आंधी तूफान का अलर्ट जारी किया हैं. वहीं, अरुणाचल प्रदेश, सब हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम में भी दोनों दिन आंधी तूफान, बारिश व बिजली कड़कने की चेतावनी जारी की गई है.