न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड की राजधानी रांची सहित राज्य के अन्य हिस्सों में बीते कुछ दिनों से ठंड ने लोगों को बेहाल कर रखा हैं. दिनभर सूरज की किरणों में भी लोग सर्दी से बचने के लिए घरों में ही दुबके रहे लेकिन अब राहत की खबर सामने आ रही है क्योंकि मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री तक की बढ़ोतरी हो सकती हैं.
मौसम विभाग के अनुसार, कुछ दिनों में झारखंड के कई इलाकों में रात का तापमान थोड़ी राहत देने वाला होगा. फिलहाल राज्य में न्यूनतम तापमान 10 से 13 डिग्री के बीच रहने की संभावना है, जिससे रात में ठंड कुछ कम महसूस होगी. हालांकि दिन में ठंडी हवाएं चलने से ठंड में कमी नहीं आएगी और सुबह-सुबह घना कोहरा देखने को मिल सकता हैं.
आज सुबह से राज्य के कई हिस्सों में घना कोहरा छा सकता हैं. खासतौर पर पलामू, गढ़वा, कोडरमा, हजारीबाग, पाकुड़ और लोहरदगा जिलों में कोहरे का असर ज्यादा रहेगा. ऐसे में यदि आप यात्रा पर जाने का प्लान कर रहे है तो धूप निकलने के बाद ही यात्रा करने की सलाह दी जाती हैं.
कैसा रहेगा आगे का मौसम?
अगले 24 घंटे तक झारखंड में मौसम शुष्क रहेगा और न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा. हालांकि अगले चार दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे रत की ठंड में राहत मिल सकती हैं.