न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड में बीते 24 घंटे से लगातार बारिश ने गर्मी से राहत दी है लेकिन इसके साथ ओलावृष्टि और वज्रपात ने भी कई जगहों पर परेशानी बढ़ा दी हैं. रांची समेत कई जिलों में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि देखने को मिली. मौसम विभाग ने एक बार फिर ब्लू अलर्ट जारी किया है और राज्य के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी दी हैं.
क्या है मौसम का हाल?
मौसम विभाग के अनुसार, एक साइक्लोनिक ट्रफ झारखंड से होकर गुजर रहा है, जिसका असर पूरे प्रदेश में अगले 24 घंटे तक बने रहने की संभावना हैं. इसके चलते रांची और आसपास के इलाकों में तेज बारिश और ओलावृष्टि हो सकती हैं. विशेष रूप से किसानों को इस मौसम में विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है क्योंकि फसलों को भारी नुकसान हो सकता हैं. मौसम विभाग ने आज पूरे झारखंड में ब्लू अलर्ट जारी किया है, जिसका मतलब है कि बारिश के साथ-साथ तेज वज्रपात और ओलावृष्टि हो सकती हैं. ऐसे में लोगों को घर से बाहर निकलते वक्त सतर्क रहने की सलाह दी गई हैं.
इन जिलों में रहें विशेष रूप से सतर्क
कुछ जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि और वज्रपात की अधिक संभावना है, जिनमें प्रमुख रूप से सरायकेला खरसावां, सिमडेगा, पश्चिमी सिंहभूम और पूर्वी सिंहभूम शामिल हैं. इन जिलों के लोग खास तौर पर सतर्क रहें और अगर बहुत जरुरी न हो तो बाहर निकलने से बचें.