न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः सावन की शुरुआत के साथ ही मानसून ने जोर पकड़ ली है. देशभर में बारिश हो रही है. इस साल मानसून के आने के बावजूद सामान्य से काफी कम बारिश हुई. सावन के जैसे उमड़-घुमड़ कर बदरा जमकर बरस रहे है. कहीं छिटपुट तो कहीं झमाझम बारिश हुई. पूरे दिन आसमान में बादलों का कब्जा बना रहा. बादलों के झूम-झूम कर बरसने से मौसम सुहाना बना रहा. बीच-बीच में उमस भी परेशान करती रही.
वहीं आज रांची में अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रहने की संभावना जताई गई है. मानसून की बारिश से मौसम सुहाना हो गया है. गुरूवार को राजधानी समेत राज्य के कई हिस्सों में बारिश हुई. रांची में भी कल दिनभर रूक-कर रिमझिम बारिश का लोग लुत्फ उठाते रहे.
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
रांची में सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए है और आज भी कुछ इलाकों में हल्की और माध्यम दर्जे की बारिश होने के आसार है. इसके अलावा कुछ जगहों पर भारी बारिश होने के भी आसार हैं. इसमें सरायकेला खरसावां, सिमडेगा, पश्चिमी व पूर्वी सिंहभूम, खूंटी व गुमला शामिल हैं.
आज पूरे राज्य में जबरदस्त बारिश होने के आसार
रांची मौसम केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि उड़ीसा के तट पर आया साइक्लोनिक सर्कुलेशन व मानसून ट्रफ भी झारखंड से पार हो रहा है. इस वजह से पूरे राज्य में बारिश देखी जाएगी. ऐसी स्थिति आने वाले दो दिनों तक बनी रहेगी, मानसून फिलहाल पूरी तरह एक्टिव है.