न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड में एक बार फिर मौसम ने करवट ली हैं. बंगाल की खाड़ी में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर अब राज्य के विभिन्न हिस्सों में दिखाई देने लगा हैं. रांची मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले कुछ घंटों में झारखंड के कई जिलों में तेज बारिश, वज्रपात और ओलावृष्टि की संभावना हैं. राजधानी रांची में बीते 24 घंटे से गर्मी ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया. डाल्टनगंज में अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक पहुंच गया. तपती धूप और उमस के कारण दोपहर में सड़कों पर सन्नाटा छा गया. हालांकि राहत की खबर यह है कि अब मौसम में बदलाव के संकेत मिल रहे हैं.
मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के दक्षिण, मध्य एवं उत्तर पूर्वी हिस्सों में आंधी-तूफान के साथ बारिश होगी. इतना ही नहीं गरज के साथ वज्रपात की भी आशंका जताई जा रही हैं. 12 अप्रैल तक मौसम में बदलाव दिखेगा. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
इन जिलों में दिखेगा सबसे ज्यादा असर
मौसम विभाग के अनुसार, साहिबगंज, गोड्डा, देवघर, बोकारो, जामताड़ा, पाकुड़, रांची, लोहरदगा, लातेहार, गुमला, पलामू, सिमडेगा, सरायकेला-खरसावां और पूर्वी-पश्चिमी सिंहभूम में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया हैं. इन जिलों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती है और साथ ही बिजली गिरने और ओले पड़ने की भी पूरी संभावना हैं. पिछले चार दिनों से झारखंडवासी बारिश का इंतजार कर रहे थे, जो अब पूरा हो सकता हैं. लेकिन यह बारिश राहत से ज्यादा चुनौती भी बन सकती हैं. तेज हवाओं और ओलों के साथ आने वाला यह मौसम तात्कालिक राहत जरूर देगा.