न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: मौसम में बदलाव जारी है. धीरे-धीरे तापमान में बढ़ने के आसार हैं. राजधानी रांची समेत पूरे झारखंड कई हिस्सों में हल्के बादल छाने और न्यूनतम तापमान बढ़ने से कनकनी में कमी आई है. ऐसे में झारखंड के न्यूनतम तापमान में 3-4 डिग्री तक की बढ़ोतरी होने की संभावना हैं. जिससे लोगों को ठंड से राहत मिलेगी. मंगलवार यानी आज (11 फरवरी) को मौसम में बदलाव शुरू होने लगेगा. इस दौरान रांची समेत राज्य का अधिकतम तापमान 24 से 30 डिग्री तक रहेगा. साथ ही न्यूनतम तापमान नौ डिग्री से लेकर 15 डिग्री तक होने की संभावना है.
तापमान में होगा 3-4 डिग्री का इजाफा
आने वाले दिनों में राजधानी रांची सहित प्रदेश के कई जिलों के न्यूनतम तापमान में 3-4 डिग्री का इजाफा होने के आसार हैं. वहीं, इसके बाद एक बार फिर तापमान में गिरावट आएगी. इस हफ्ते मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा. पिछले 24 घंटे के दौरान रांची में दोपहर के समय भी सर्दी महसूस हुई और लोग स्वेटर व जैकेट पहनकर बाहर निकलने को मजबूर हो गए. मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को भी मौसम में कोई खास बदलाव की उम्मीद नहीं है और ठंड में इजाफा हो सकता हैं.
इसलिए बदलाव रहा रांची का मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक, देश के पश्चिमी-उत्तरी भाग में आए पश्चिमी विक्षोभ के चलते राज्य का मौसम बदल रहा है. इससे आसमान में बादल छाए नजर आ रहे हैं, इस बीच ठंड और कनकनी में कमी आएगी. इसके बाद बादल छंटेंगे. बावजूद इसके तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं होगा. हालांकि, इस बीच सुबह में हल्का कुहासा छा सकता है.