न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड में एक बार फिर से मौसम करवट लेने वाला हैं. तपती गर्मी के बीच लोगों को राहत मिलने वाली हैं, प्रदेश के अलग-अलग के भागों में 2 अप्रैल यानी कल के बाद से आंधी-तूफान के साथ बारिश व ओले गिरने की संभावना जताई गई है. सूबे में लगातार 3 दिनों तक आंधी-तूफान के साथ गरज के साथ बारिश और वज्रपात की संभावना है. कल (2 अप्रैल) से राजधानी रांची समेत पलामू, चतरा, गढ़वा, कोडरमा, हजारीबाग, लातेहार, लोहरदगा, रामगढ़, खूंटी, गुमला, सिमडेगा और पश्चिमी सिंहभूम में बारिश होने के आसार है. जिसके बाद मौसम फिर से शुष्क हो जाएगा.
मौसम विभाग के अनुसार, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (पश्चिमी विक्षोभ) के कारण उत्तर भारत के 6 राज्यों के विभिन्न हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश, आंधी-तूफान को लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं, 2 और 3 अप्रैल को झारखंड के कई जिलों में हल्की से मध्यम दर्ज की बारिश हो सकती हैं. इसके अलावा कुछ इलाकों में आंधी-तूफान और तेज हवाओं की भी संभावना जताई गई हैं. जिससे तापमान में गिरावट आएगी और लोगों गर्मी से राहत मिलेगी.
आज कैसा रहेगा मौसम का हाल?
आज सरहुल है. राजधानी रांची में आज धूम-धाम से सरहुल मनाया जाएगा. सरहुल के मौके पर राजधानी रांची का आज के अधिकतम तापमान 33 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच वहीं, न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस के आसापास रहने का अनुमान हैं. आसमान साफ और मौसम शुष्क रहेगा. लेकिन हवा में नमी बनी रहेगी.
कहां-कहां होगी बारिश?
2 अप्रैल: पलामू प्रमंडल के अंतर्गत आने वाले लोहरदगा, लातेहार, पलामू, चतरा और गढ़वा जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की आशंका हैं.
3 अप्रैल: राजधानी रांची सहित कोडरमा, हजारीबाग, रामगढ़, खूंटी, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा, गुमला, लोहरदगा, लातेहार, चतरा, पलामू और गढ़वा में भी बारिश होने की आशंका जताई जा रही हैं.