न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड में कई जिलों में मौसम तेजी से बदल रहा हैं. ऐसे में सर्दी का सितम भी तेजी से शुरू हो चुका हैं. झारखंड में इस सप्ताह मौसम में बदलाव देखा जा रहा है और सर्दी का सितम भी बढ़ने लगा हैं. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा कि राज्य के कई हिस्सों में सुबह के समय कोहरा और हल्के बादल छा सकते है, जिससे ठंड में और वृद्धि होगी.
बर्फीली हवाओं से बढ़ेगी ठंड
मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के कारण मौसम में यह बदलाव आया है, जिसका असर राज्य के दक्षिण-पश्चिम इलाकों में भी महसूस किया जा सकता हैं. इस बदलाव के कारण दक्षिण-पश्चिम से आने वाली बर्फीली हवाएं ठंड में इजाफा करेंगी. इस दौरान राज्य के विभिन्न हिस्सों में हल्के बादल भी छा सकते हैं.
28 नवंबर तक रहेगा बादल
मौसम विभाग का कहना है कि 28 नवंबर तक राज्य में बादल बने रहेंगे, जिससे ठंड और बढ़ने की संभावना हैं. बादल छंटने के बाद तापमान में और गिरावट हो सकती हैं.
न्यूनतम तापमान में गिरावट
सोमवार को रांची और अन्य जिलों में धुंध और ठंडी हवाओं का असर देखा गया. राज्य के अधिकांश हिस्सों का अधिकतम तापमान सामान्य से करीब 1 डिग्री कम रहा, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य के आसपास रहा. रांची में न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जबकि सरायकेला में सबसे अधिक तापमान 28.9 डिग्री था.
आगे का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अनुसार, अगले पांच दिनों तक सुबह के समय कोहरा या धुंध का असर रहेगा लेकिन दिन के समय आसमान साफ रहने की उम्मीद हैं. रांची और उसके आसपास के इलाकों में न्यूनतम तापमान 11 से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है, जिससे ठंड और बढ़ने की संभावना हैं. झारखंड में अब सर्दी का मौसम अपने चरम की ओर बढ़ रहा है और तापमान में गिरावट के साथ ठंडी हवाएं लोगों को सर्दी का अहसास दिलाएंगी. ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई हैं.