झारखंडPosted at: अप्रैल 21, 2025 ED के बाहर प्रदर्शन कर रहे युवा कांग्रेस कार्यकर्ता लिए गए हिरासत में, बस में भरकर ले गई पुलिस
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर झारखंड युवा कांग्रेस ED के बाहर प्रदर्शन कर रही थी. प्रदर्शन में युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अभिजीत राज और कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव मौजूद रहे. इसके बाद डिप्टी एसपी हटिया और डोरंडा थाना के द्वारा सभी को बस में भरा गया और उन्हें हिरासत में लिया गया. पुलिस सभी पुरुष कार्यकर्ताओं को बस में और महिला कार्यकर्ता को जीप में बैठाकर ले गई.
झारखंड युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता ED कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. युवा कांग्रेस द्वारा ये प्रदर्शन कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल के विरोध में किया जा रहा है. कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद के नारे लगा रहे हैं. झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अभिजीत राज और कई कार्यकर्ता हाथों में जंजीर पहन ईडी कार्यालय के बाहर बैठे हैं.