न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI और आतंकी संगठन से कनेक्शन पर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बड़ा एक्शन लिया है. दरअसल, एंटी नेशनल एक्टिविटी के आरोप में उपराज्यपाल ने भारतीय संविधान की धारा 311 (2) (C) का इस्तेमाल करते हुए 4 सरकारी कर्मचारियों को टर्मिनेट कर दिया है.
इन सरकारी कर्मचारियों को किया गया टर्मिनेट
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जांच के दौरान यह बातें सामने आई है कि सेवा से बर्खास्त किए गए सभी चारों सरकारी कर्मचारी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI और आतंकी संगठन की तरफ से काम कर रहे थे. इस संबंध में कानून प्रवर्तन और खुफिया एजेंसियों ने चारों सरकारी अधिकारियों के खिलाफ सबूत जुटाएं. जिन सरकारी अधिकारियों को सेवा से बर्खास्त किया गया है उनमें शबीर अहमद वानी (शिक्षक, स्कूल शिक्षा विभाग), अनायतुल्ला शाह पीरजादा (असिस्टेंट लाइनमैन, जल शक्ति विभाग), अब्दुल रहमान डार (कॉन्स्टेबल जम्मू-कश्मीर पुलिस) और गुलाम रसूल भट (कांस्टेबल, जम्मू-कश्मीर पुलिस) के नाम शामिल है.
आपको बता दें, जम्मू कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ अपनी कार्रवाई और आतंकवाद के खिलाफ जीरो-टॉलरेंस की नीति का पालन करते हुए उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने अबतक करीब 50 से अधिक कर्मचारियों की सेवाएं खत्म कर दी हैं. जो पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI और आतंकवादी संगठन के लिए काम के जरिए अपना योगदान दे रहे थे.