झारखंड » सरायकेलाPosted at: दिसम्बर 01, 2024 चांडिल डैम परिसर में JLKM की हुई समीक्षा बैठक
न्यूज़11 भारत
सरायकेला/डेस्क: चांडिल डेम शीशमहल स्थित शहीद निर्मल महतो भवन परिसर में रविवार को जेएलकेएम के ईचागढ़ विधानसभा चुनाव समीक्षा वं मिलन समारोह का आयोजन हुआ. जिसमें विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा किया गया तथा हार का समीक्षा किया गया. इस मौके पर जेएलकेएम नेता तरुण महतो ने कहा कि विधानसभा चुनाव में पहली बार मैं उम्मीदवार बने थे और ईचा विधानसभा क्षेत्र के मतदाता ने मुझे भरपूर साथ दिया जिसमें 41000 वोट मुझे मिला. उन्होंने कहा कि कहां चूक हुई है, जेएलकेएम का पुरा संगठन मिलकर इसका भरपाई करेंगे. जेएलकेएम पार्टी झारखंड के हक और अधिकार के लिए निरंतर आंदोलन करेंगे और साथ ही ईचागढ़ की ज्वलंत मुद्दा को सड़क से लेकर सदन तक रखेंगे. इस अवसर पर चांडिल, नीमडीह, कुकड़ू एवं ईचागढ़ प्रखंड से सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.