न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: डुमरी विधायक जय राम महतो को z श्रेणी की सुरक्षा चाहिए. इसको लेकर जयराम महतो की पार्टी JLKM के केंद्रीय सचिव राजदेश रतन ने देश के गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है. पत्र में बोकारो की घटना का जिक्र करते हुए z श्रेणी की सुरक्षा की मांग की गई है.
बता दें कि पत्र में राजदेश रतन ने उल्लेख किया है कि जयराम महतो वर्तमान में झारखंड के बेरोजगारों, शोषितों और वंचितों के लिए एक सशक्त आवाज बनकर उभरे हैं. उनकी बढ़ती लोकप्रियता और जनसमर्थन के कारण वे असामाजिक तत्वों के निशाने पर आ गए हैं. इसके अलावा, पत्र में यह भी बताया गया है कि महतो के काफिले को बार-बार रोका जाता है और तोड़फोड़ की घटनाएं होती हैं.
ये भी पढ़ें- झारखंड हाईकोर्ट ने किया 3 जजों का ट्रांसफर-पोस्टिंग, रांची सिविल कोर्ट के ज्यूडिशियल कमिश्नर बने अनिल कुमार मिश्रा
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, रतन ने गृह मंत्री से अनुरोध किया है कि जयराम महतो को तुरंत Z श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की जाए, ताकि उनकी और जनता की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. यह मांग उस समय उठाई गई है जब जयराम महतो राज्य की राजनीति में एक उभरते हुए प्रभावशाली नेता के रूप में उभर रहे हैं. JLKM पार्टी ने भी इस विषय को गंभीरता से लेते हुए JLKM के केंद्रीय सचिव और सह-विधानसभा प्रत्याशी राजदेश रतन ने भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह को एक पत्र भेजकर डुमरी-33 विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक जयराम कुमार महतो को Z श्रेणी की सुरक्षा प्रदान करने की अपील की हैं.