झारखंड » बोकारोPosted at: दिसम्बर 20, 2024 केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर बेरमो मे भी दिखा आक्रोश, झामुमो ने बेरमो के करगली चौक में दहन किया अमित शाह का प्रतीकात्मक पुतला
राजेश कुमार/ न्यूज़11 भारत
बोकारो/डेस्क: बेरमो के करगली गेट में झारखंड मुक्ति मोर्चा कार्यकर्ताओं ने भाजपा के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का प्रतीकात्मक पुतला दहन किया. बीते दिनों शाह की ओर से लोकसभा सदन में दिए गए विवादास्पद बयान को लेकर देश सहित बेरमो में भी विरोध देखी जा रही है. शुक्रवार की संध्या किए गए पुतला दहन के दौरान उपस्थित लोगों ने कहा कि बाबा साहेब के संविधान के महत्व को नहीं मानने वाले लोग समझ भी नहीं सकते हैं की वंचित शोषित और समाज के आवाज देने का काम बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने किया था. इस अवसर पर झामुमो बेरमो प्रखंड अध्यक्ष रणजीत महतो, जय नारायण महतो आदि कई लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे.