न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः सोशल मीडिया में इन दिनों फर्जी अकाउंट बनाकर लोगों को परेशान करने का मामला लगातार सामने आ रहा है. जिसकी शिकायत लोग थानों में कर रहे है अब एक ऐसी एक खबर राजधानी रांची से सामने आई है दरअसल, झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडे राची के अरगोड़ा थाना पहुंचे जहां उन्होंने लिखित शिकायत दर्ज की.
लिखित शिकायत में क्या लिखा..
थाना में लिखित शिकायत देते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडे ने कहा कि फेसबुक में उन्हीं के नाम से किसी ने फर्जी अकाउंट बना लिया है और उसके बाद उस अकाउंट से कई दिनों से लोगों को परेशान किया जा रहा है. अरगोड़ा थाना को लिखे गए अपने लिखित शिकायत में उन्होंने लिखा है कि 'मेरे नाम -Vinod Pandey और मेरे फोटो का उपयोग करते हुए किसी के द्वारा सोशल मीडिया फेसबुक पर फर्जी अकाउंट बनाया गया है और उसके जरिए लोगों को मैसेज और वीडियो कॉल करके परेशान किया जा रहा है, और इसके साथ ही मेरे छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है.'