झारखंडPosted at: मार्च 17, 2025
गिरिडीह के घोड़थंबा में होली जुलूस पर पथराव और आगजनी के शिकार पीड़ितों से मिले पूर्व CM रघुवर दास, घटना की ली जानकारी
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: गिरिडीह के घोड़थंबा में होली जुलूस पर पथराव और आगजनी के शिकार पीड़ितों से झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं उड़ीसा के पूर्व राज्यपाल रघुवर दास ने आज मुलाकात कर घटना की पूरी जानकारी प्राप्त की.
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा है कि पीड़ितों ने जो बताया वह रूह कंपाने वाली घटना है और दुर्भाग्यपूर्ण है. आज अपने ही देश में हिंदुओं को अपना त्यौहार मनाने पर प्रताड़ित किया जा रहा है. तुष्टिकरण और वोटबैंक की राजनीति का परिणाम है कि जिहादी मानसिकता के लोगों का मनोबल बढ़ा हुआ है. उस पर दुर्भाग्यपूर्ण यह है कि शासन-प्रशासन भी हिंदू पक्ष के निर्दोष लोगों को प्रताड़ित कर रहा है. यह हम बर्दाश्त नहीं करेंगे.