न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः लोकसभा चुनाव के लिए JMM (झारखंड मुक्ति मोर्चा) ने अपने लोकसभा उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. पार्टी ने अपने दो लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवारों के नाम की लिस्ट जारी कर दी है. इसके बाद अब जेएमएम जल्द ही बाकी तीन अन्य सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करेगी. पार्टी ने अपने दो वरिष्ठ विधायकों को लोस के चुनावी मैदान में उतारा है.
बता दें, जेएमएम ने दुमका से नलिन सोरेन को अपना लोकसभा उम्मीदवार बनाया है वहीं गिरिडीह लोकसभा सीट से मथुरा प्रसाद महतो को चुनावी दंगल में उतारा है. नलिन सोरेन दुमका से शिकारीपाड़ा के झारखंड विधानसभा सदस्य (विधायक) है जबकि मथुरा महतो गिरिडीह के टुंडी विधानसभा क्षेत्र से विधायक है.
दोनों हमारे ट्राइड और टेस्टेड मिसाइल है - सुप्रियो भट्टाचार्य
पार्टी के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि जमशेदपुर, राजमहल और सिंहभूम सीट पर जल्द उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया जाएगा. वहीं दुमका से नलिन सोरेन और गिरिडीह लोकसभा सीट से मथुरा प्रसाद महतो के लोकसभा उम्मीदवार बनाए जाने को लेकर उन्होंने कहा कि दोनों हमारे ट्राइड और टेस्टेड मिसाइल है जो सीधे टारगेट पर वार करेंगे हमारा एक ही टारगेट जीत है.