झारखंडPosted at: फरवरी 06, 2025 JAC के नए चेयरमैन के तौर पर डॉ नटवा हांसदा संभाला पदभार, परीक्षा के आयोजन पर लिया फैसला, कल से डाउनलोड होगा एडमिट कार्ड
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: JAC चेयरमैन की नियुक्ति हो चुकी है डॉ नटवा हांसदा को नया JAC चेयरमैन नियुक्त किया गया है. शिक्षा विभाग ने नियुक्ति को लेकर अधिसूचना जारी की है. डॉ नटवा हांसदा ने JAC अध्यक्ष के तौर पर कार्यभार संभाल लिया है. उनका स्वागत JAC के सचिव जयंत मिश्रा ने किया. उन्होंने पदभार संभालते ही परीक्षा के आयोजन को लेकर फैसला किया है. परीक्षा के लिए कल से यानी 07 फरवरी से मैट्रिक और इंटर परीक्षा के लिए बच्चे एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.