न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अगर आप भी रेलवे में नौकरी करने का सपना देख रहे है तो यह खबर आपके लिए हैं. रेलवे एक शानदार मौका लेकर आया हैं. दक्षिण मध्य रेलवे (South Central Railway) ने अप्रेंटिसशिप के पदों पर बंपर बहाली का ऐलान किया हैं. अगर आप 10वीं कक्षा पास की है और आईटीआई भी किया है तो आप इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसमें कुल 4232 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. इस भर्ती के लिए आवेदन 27 जनवरी, 2025 तक कर सकते हैं.
इस भर्ती में कुल 4232 पदों पर भर्ती की जाएगी. इसमें मैकेनिक, डीजल मैकेनिक, इलेक्ट्रीशियन, फिटर, वेल्डर जैसे कई पद शामिल हैं.
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का 10वीं कक्षा में कम से कम 50% अंक आना चाहिए. साथ ही संबंधित ट्रेड में ITI सर्टिफिकेट भी होना चाहिए.
आयु सीमा
अगर बात आयु सीमा की करें तो उम्मीदवारों का न्यूनतम उम्र 15 साल और अधिकतम उम्र 24 साल से ज्यादा होना चाहिए. हालांकि इसमें आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी. बता दे कि आयु की गणना 28 दिसंबर, 2024 को आधार मानकर की जाएगी.
आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क देना होगा. इसमें सामान्य/OBC/EWS उम्मीदवारों को 100 रूपए देना होगा. वहीं SC/ST/PWD और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन निः शुल्क हैं.
बाकी की जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाइट scr.indianrailways.gov.in पर विजिट कर सकते हैं.