न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं के लिए एक शानदार खबर आई हैं. यदि आप भी इस बार महाकुंभ में स्नान-दान करने का मन बना रहे है तो IRCTC ने आपके लिए एक बेहतरीन अवसर प्रस्तुत किया हैं. भारतीय रेलवे द्वारा शुरू किया गया स्पेशल टूर पैकेज अब आपको सिर्फ कुंभ ही नहीं बल्कि अन्य ऐतिहासिक स्थलों की भी यात्रा करवाएगा. इस पैकेज में आप प्रयागराज, अयोध्या, वाराणसी और गया जैसे महत्वपूर्ण धार्मिक स्थानों की सैर कर सकते हैं.
क्या खास है इस पैकेज में?
IRCTC का यह विशेष पैकेज Mandapam-Ayodhya-Prayaagraj-Varanasi-Mandapam (Kumbh Mela SPL) नाम से जाना जाता हैं. इस पैकेज के अंतर्गत आप न केवल महाकुंभ के स्नान-दान का हिस्सा बन सकेंगे बल्कि आपको अयोध्या, वाराणसी और बोधगया जैसे ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों के दर्शन भी होंगे.
पैकेज की शुरुआत कब से होगी?
यह स्पेशल टूर पैकेज 13 जनवरी से तमिलनाडु के मंडपम स्टेशन से शुरू होगा. इसके बाद हर सोमवार को यह पैकेज उपलब्ध होगा. यह 9 दिन और 8 रात का कम्पलीट पैकेज होगा, जिसमें आप ट्रेन से यात्रा करेंगे और यात्रा के दौरान इन पवित्र स्थलों का भ्रमण करेंगे.
पैकेज की कीमत और सुविधाएं
टूर पैकेज की फीस इस प्रकार है:
- 1 व्यक्ति के लिए: 46,350 रूपए
- 2 व्यक्ति के लिए: 38,900 प्रति व्यक्ति
- 3 व्यक्ति के लिए: 37,600 प्रति व्यक्ति
- बच्चों के लिए: 36,200 रूपए
इस पैकेज में 3AC ट्रेन कोच में यात्रा की सुविधा मिलेगी. यदि आप स्टैंडर्ड पैकेज बुक करते है तो आपको स्लीपर क्लास में यात्रा करने होगी. इस यात्रा में आप प्रत्येक स्थल पर 1 रात बिताएंगे. जिसमें अयोध्या (1 रात), प्रयागराज (1 रात), गया (1 रात), वाराणसी (1 रात) शामिल हैं.
पैकेज में क्या नहीं होगा शामिल?
इस पैकेज में आपको होटल में ठहरने की सुविधा नहीं मिलेगी, जिसके लिए आपको अतिरिक्त भुगतान करना होगा. इसके अलावा खाने-पीने का खर्च भी आपको स्वयं उठाना होगा.
कैसे करें बुकिंग?
आप IRCTC की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस टूर पैकेज को आसानी से बुक पर सकते हैं. तो तैयार हो जाइए, इस अद्भुत यात्रा का हिस्सा बनने के लिए जो न केवल आपको धार्मिक रूप से समृद्ध करेगी बल्कि आपको भारतीय संस्कृति और इतिहास के अनमोल धरोहरों से भी मिलवाएगी.