न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: नए साल की शुरुआत झारखंड के लिए कड़ी सर्दी लेकर आई हैं. पिछले 24 घंटों में राज्यभर में शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया गई, जिससे तापमान में 6 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई हैं. रांची सहित कई अन्य जिलों में ठंडी हवाओं के चलते लोग बाहर निकलने में हिचकिचा रहे हैं. ऐसा ही हाल राज्य के अन्य हिस्सों का भी रहा हैं. मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, आने वाले दिनों में सर्दी और बढ़ सकती है, जिससे लोगों को खास सतर्क रहने की सलाह दी जा रही हैं.
हिमालय की बर्फबारी
मौसम विभाग के अनुसार, हिमालय क्षेत्र में हो रहे बर्फबारी की वजह से ठंडी हवाएं झारखंड की ओर आ रही हैं. इन हवाओं के कारण तापमान में गिरावट आ रही है और शीतलहर की स्थिति बन रही हैं. उनका कहना है कि इन सर्द हवाओं के कारण लोगों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी हो सकती है, विशेषकर बुजुर्गों और बच्चों को. इस समय तकरीबन हर व्यक्ति को सर्दी से बचने के लिए खासतौर पर सतर्क रहना चाहिए.
कौन से जिले होंगे शीतलहर से प्रभावित?
मौसम विभाग के अनुसार, आज भी झारखंड के कई जिलों में शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी. रांची, पलामू, सरायकेला, गुमला, लातेहार, गढ़वा, सिमडेगा जैसे जिलों में न्यूनतम तापमान 6 से 8 डिग्री के बीच रहने की संभावना हैं. इन जिलों में दोपहर और शाम में ठंडी हवाओं के कारण शीतलहर का असर बढ़ सकता हैं. वहीं अन्य जिलों जैसे धनबाद, देवघर और गिरिडीह में कर्कश धूप के बाद शाम को ठंडी हवाएं चलेंगी, जिससे तापमान में गिरावट का अनुभव होगा.
सर्दी से प्रभावित होने वाले अन्य राज्य
नए साल की शुरुआत के साथ पूरे उत्तर भारत में सर्दी का कहर बढ़ गया हैं. दिल्ली, यूपी, राजस्थान, हरियाणा, बिहार, पंजाब और झारखंड समेत कई राज्यों में कड़ाके की ठंड ने लूग्न की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.
दिल्ली-एनसीआर में शीतलहर का कहर जारी रहेगा.
उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड के साथ 50 जिलों में तापमान में गिरावट भी हुई हैं.
राजस्थान में गलन और ठंडी हवाओं के कारण जनजीवन प्रभावित हो रहे हैं.
पंजाब औए हरियाणा में तापमान में गिरावट से ठंड का असर बढ़ चुका हैं.
अगले दो दिनों तक तापमान में 3-5 डिग्री तक और गिरावट आने से संभावना जताई जा रही हैं. इसलिए अपनी सुरक्षा क लिए समय-समय पर मौसम की जानकारी लेते रहें और सर्दी से बचाव के उपायों को अपनाएं.