न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड युवाओं के लिए नौकरी करने का शानदार मौका. स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड सेल (SAIL) में निदेशक वित्त एवं लेखा के पद पर नये ऑफिसर की बहाली होगी. इसको लेकर विभागीय प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. पद के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले कैंडिडेट्स 4 जून, 2024 तक सार्वजनिक उद्यम चयन समिति को अपने आवेदन सबमिट कर सकते है.
चयन ऑनलाइन इंटरव्यू के बाद किया जाएगा
आपको जानकारी दें, आवेदन जमा करने के बाद उनका ऑनलाइन (Online) साक्षात्कार लिया जाएगा. इस खाली पद के लिए सेल की दूसरी इकाइयों और बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel plant) सहित कई पीएसयू कंपनियों (PSU companies) के कई ऑफिसर अपनी दावेदारी पेश करेंगे. इसके बाद साक्षात्कार में सफल अभ्यर्थी को निदेशक वित्त एवं लेखा पद की बागडोर सौंपी जाएगी. निदेशक वित्त और लेखा पद (Director Finance & Accounts Post) की अवधि 1 अप्रैल 2025 से लेकर 31 मार्च 2030 तक 5 साल के लिए लिए निर्धारित किया गया है.
आपको बता दें, लोक उद्यम चयन समिति ने सही वक्त रहते हुए इन पदों के लिए भर्ती निकालने का फैसला लिया है. क्योंकि किसी भी कंपनी में उसके सभी महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट, सामग्री की आपूर्ति एवं खपत, मार्केटिंग, श्रमिकों के वेतन का निर्धारण आदि वित्तीय मामलों पर ही संभव होते है. इसलिए वित्त एवं लेखा निदेशक की जिम्मेदारी काफी महत्वपूर्ण हो जाती है.