न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: भारतीय रेलवे में नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर सामने आया हैं. Konkan Railway ने इंजीनियर, स्टेशन मास्टर और टेक्नीशियन सहित विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली हैं. खास बात यह है कि आवेदन की अंतिम तिथि 7 अक्टूबर, 2024 से बढ़ाकर 21 अक्टूबर, 2024 तक कर दिया गया है, जिससे इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन के लिए और अधिक समय मिल गया हैं.
भर्ती पदों की जानकारी:
इसमें इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल), स्टेशन मास्टर, टेक्नीशियन और अन्य तकनीकी पदों पर बहाली निकाली गई हैं.
Educational Qualification
उमीदवारों के पास इंजीनियर पदों के लिए संबंधित क्षेत्र में बी.टेक या इंजीनियरिंग डिग्री होना अनिवार्य हैं. साथ ही टेक्नीशियन पदों के लिए आईटीआई या डिप्लोमा और स्टेशन मास्टर या अन्य पदों के लिए 10वीं, SSLC, या ग्रेजुएशन की डिग्री होना बेहद जरुरी हैं.
Age Limit
इस आवेदन के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 36 वर्ष होनी चाहिए. आयु की गणना 1 अगस्त, 2024 के आधार पर की जाएगी. आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
Application Fees
आवेदन पत्र भरने के लिए अभ्यर्थियों को 850 रुपये का शुल्क (GST सहित) जमा करना अनिवार्य हैं. हालांकि अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), एक्स सर्विसमैन और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन प्रक्रिया निशुल्क हैं.
आवेदन प्रक्रिया
उम्मीदवार Konkan Railway की आधिकारिक वेबसाइट [konkanrailway.com](http://konkanrailway.com) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. वेबसाइट पर भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करके आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू की जा सकती हैं. आवेदन प्रक्रिया दिए गए चरणों में पूरी की जा सकती है:
1. पंजीकरण: सबसे पहले वेबसाइट पर 'To Register' लिंक पर क्लिक करके नए अभ्यर्थियों को पंजीकरण करना होगा.
2. लॉगिन: पंजीकरण प्रक्रिया के बाद 'Already Registered? To Login' लिंक पर क्लिक करके लॉगिन करें.
3. फॉर्म भरना: आवश्यक जानकारी भरने के बाद आवेदन फॉर्म को सावधानीपूर्वक पूरा करें.
4. शुल्क भुगतान: जनरल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को निर्धारित शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा.
5. प्रिंटआउट: आवेदन फॉर्म जमा करने के बाद उसका प्रिंटआउट निकालकर भविष्य के लिए सुरक्षित रखें.
Selection Process
उम्मीदवारों का चयन Written Test, Skill Test और Interview के आधार पर किया जाएगा.