न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: रेलवे भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. वेस्टर्न रेलवे ने स्पोर्ट्स कोटा वाले उम्मीदवारों के लिए ग्रुप सी और डी पदों पर भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 64 पद भरे जाएंगे. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 10 नवंबर से शुरू हो चुकी है. इसमें कुल 64 पद भरे जाएंगे. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 10 नवंबर से शुरू हो चुकी है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार वेस्टर्न रेलवे में भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा. अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट rrc-wr.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
शैक्षणिक योग्यता
मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से बैचलर डिग्री होनी चाहिए. मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं (10+2) परीक्षा या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए या 10वीं के बाद अपरेंटिस कोर्स या ITI सर्टिफिकेट कोर्स किया हो. मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास या ITI सर्टिफिकेट कोर्स किया होना चाहिए.
अंतिम तिथि
योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 19 दिसंबर 2023 शाम 6 बजे तक आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन शुल्क
सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है, जिसमें बैंक शुल्क काटने के बाद अधिसूचना के अनुसार पात्र पाए जाने वाले उम्मीदवारों को 400 रुपये वापस कर दिए जाएंगे. अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/भूतपूर्व सैनिक/दिव्यांग व्यक्तियों/महिलाओं/अल्पसंख्यक और आर्थिक पिछड़े वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये है.
पद
कुल खाली पदों की संख्या - 64 पद
ग्रुप C के लिए 21 पद
ग्रुप D के लिए 43 पद