न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: जिन लोगों को बैंकिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाना है, उनके लिए यह सुनहरा मौका हैं. बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने विभिन्न स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली हैं. इस भर्ती पर कुल 1267 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. इच्छुक उम्मीदवार तुरंत इसके ऑफिसियल वेबसाइट
bankofbaroda.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 17 जनवरी तक कर सकते हैं.
इस भर्ती में रूरल और एग्री बैंकिंग विभाग में 200 पद, रिटेल लाइबिलिटीज विभाग में 450 पद, MSME बैंकिंग विभाग में 341 पद, सूचना सुरक्षा विभाग में 9 पद, फैसिलिटी मैनेजमेंट विभाग में 22 पद, कॉर्पोरेट और इंस्टिट्यूशनल क्रेडिट विभाग में 30 पद, वित्त विभाग में 13 पद, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग में 177 पद, एंटरप्राइज डेटा मैनेजमेंट ऑफिस विभाग में 25 पद शामिल हैं.
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
अभ्यर्थियों को इन पदों के लिए संबंधित शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा की विस्तार से जानकारी चेक कर लें.
सेलेक्शन प्रोसेस
इसमें उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन टेस्ट, साइकोमेट्रिक टेस्ट और भी अन्य उपयुक्त परीक्षण शामिल हैं. ऑनलाइन टेस्ट पार होने के बाद उम्मीदवारों का ग्रुप डिस्कशन और साक्षात्कार लिया जाएगा. ऑनलाइन टेस्ट में कुल 150 प्रश्न होंगे, जिसका कुल अंक 225 होगा. परीक्षा का समय कुल 150 मिनट होगा.
आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क देना होगा. जिसमें सामान्य, EWS और OBC उम्मीदवारों को 600 रूपए, SC/ST व PWD या फिर महिला उम्मीदवारों को 100 रूपए देना होगा. बाकी की जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.