Wednesday, Jan 15 2025 | Time 06:12 Hrs(IST)
झारखंड » बोकारो


सुरक्षा प्रभारी के नेतृत्व में कोयला चोरों के खिलाफ संयुक्त छापामारी अभियान, अपराधियों ने की पत्थरबाजी

सुरक्षा प्रभारी के नेतृत्व में कोयला चोरों के खिलाफ संयुक्त छापामारी अभियान, अपराधियों ने की पत्थरबाजी

अनंत/न्यूज़11 भारत


बेरमो/डेस्क: सीसीएल कथारा क्षेत्र के जीएम के आदेशानुसार सोमवार की अहले सुबह क्षेत्रीय सुरक्षा प्रभारी के नेतृत्व में कोयला चोरों के विरुद्ध एक संयुक्त छापामारी अभियान चलाया गया. इस अभियान में क्षेत्रीय गश्ती दल, कथारा कोलियरी गश्ती दल और जारंगडीह कोलियरी गश्ती दल शामिल थे. अभियान का उद्देश्य कोयला चोरी पर रोक लगाना था.

 

जारंगडीह कोलियरी में पथराव:

गश्ती दल जब जारंगडीह कोलियरी के माइंस एरिया में पहुंचा, तो कोयला चोरों ने दल पर जानलेवा पत्थरबाजी की. हालांकि, गश्ती दल ने साहस दिखाते हुए अभियान को जारी रखा. स्वांग कोलियरी और कथारा वाशरी में कोयला चोर गश्ती दल को देखकर भाग खड़े हुए. गश्ती दल ने मौके पर 10 मोटरसाइकिल और 12 साइकिल को जब्त कर क्षतिग्रस्त कर दिया. साथ ही, लगभग 5 टन कोयला जप्त किया गया, जिसे बाद में कोयला स्टॉक में डाल दिया गया.

 

अभियान में शामिल जवान

इस छापामारी अभियान में क्षेत्रीय सुरक्षा प्रभारी इबरार हुसैन के नेतृत्व में रामनाथ राय, मोंटू सिंह, बन्ना उरांव, भुनेश्वर, पप्पू, पव, इसके अतिरिक्त झारखंड होम गार्ड के जवानों ने भी सक्रिय भूमिका निभाई.

 


 
अधिक खबरें
पिंटू नायक की हत्या के बाद मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात, दिया न्याय का आश्वासन
जनवरी 14, 2025 | 14 Jan 2025 | 9:34 PM

कसमार थाना क्षेत्र के मधुकरपुर गांव में गोली मारकर युवक पिंटू नायक की हत्या के बाद राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की. उन्होंने मृतक के परिजनों को सांत्वना दी और आश्वासन दिया कि इस हत्याकांड के अपराधियों को हर हाल में गिरफ्तार कर सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी.मंत्री ने कहा, "कसमार इलाका शांति प्रिय क्षेत्र है. इस तरह की घटनाएं बेहद चिंताजनक हैं. पुलिस पूरी तत्परता के साथ मामले की जांच कर रही है, और जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा.

झारखंडी संस्कृति संरक्षण समिति के बैनर तले शोभायात्रा का आयोजन
जनवरी 14, 2025 | 14 Jan 2025 | 7:48 PM

पेटरवार प्रखंड अंतर्गत उत्तासारा, सदमा कला और उलगड्डा पंचायत के विभिन्न टोलों से झारखंडी संस्कृति संरक्षण समिति के बैनर तले भसान जातरा की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई. यह आयोजन टुसू पर्व के समापन पर मकर संक्रांति के अवसर पर किया गया.

तेनुघाट: यादव एकादश पिपराडीह ने जीता क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब
जनवरी 14, 2025 | 14 Jan 2025 | 7:42 PM

गोल्डन जुबली मैदान में आयोजित दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में यादव एकादश पिपराडीह ने फाइटर एकादश तेनुघाट को हराकर शील्ड पर कब्जा किया. फाइनल मैच 14 जनवरी को खेला गया, जिसमें दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए फाइटर एकादश तेनुघाट ने 8 ओवर में 86 रन बनाए.

कायस्थ महापरिवार करगली बाजार फुसरो समिति द्वारा असहायों के बीच कंबल और खिचड़ी वितरण
जनवरी 14, 2025 | 14 Jan 2025 | 6:38 PM

कायस्थ महापरिवार करगली बाजार फुसरो समिति द्वारा सैकड़ों असहाय और जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल और खिचड़ी का वितरण किया गया. इस कार्यक्रम में समाजसेवा का उत्कृष्ट उदाहरण पेश करते हुए कई गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया.

करगली में कौटिल्य महापरिवार का 11वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया
जनवरी 14, 2025 | 14 Jan 2025 | 5:24 PM

कौटिल्य महापरिवार बेरमो का 11वां स्थापना दिवस करगली स्थित कौटिल्य महापरिवार भवन में सद्भावना सम्मेलन के रूप में उत्साहपूर्वक मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत परशुराम और चाणक्य की तस्वीर पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर की गई.