अनंत/न्यूज़11 भारत
बेरमो/डेस्क: सीसीएल कथारा क्षेत्र के जीएम के आदेशानुसार सोमवार की अहले सुबह क्षेत्रीय सुरक्षा प्रभारी के नेतृत्व में कोयला चोरों के विरुद्ध एक संयुक्त छापामारी अभियान चलाया गया. इस अभियान में क्षेत्रीय गश्ती दल, कथारा कोलियरी गश्ती दल और जारंगडीह कोलियरी गश्ती दल शामिल थे. अभियान का उद्देश्य कोयला चोरी पर रोक लगाना था.
जारंगडीह कोलियरी में पथराव:
गश्ती दल जब जारंगडीह कोलियरी के माइंस एरिया में पहुंचा, तो कोयला चोरों ने दल पर जानलेवा पत्थरबाजी की. हालांकि, गश्ती दल ने साहस दिखाते हुए अभियान को जारी रखा. स्वांग कोलियरी और कथारा वाशरी में कोयला चोर गश्ती दल को देखकर भाग खड़े हुए. गश्ती दल ने मौके पर 10 मोटरसाइकिल और 12 साइकिल को जब्त कर क्षतिग्रस्त कर दिया. साथ ही, लगभग 5 टन कोयला जप्त किया गया, जिसे बाद में कोयला स्टॉक में डाल दिया गया.
अभियान में शामिल जवान
इस छापामारी अभियान में क्षेत्रीय सुरक्षा प्रभारी इबरार हुसैन के नेतृत्व में रामनाथ राय, मोंटू सिंह, बन्ना उरांव, भुनेश्वर, पप्पू, पव, इसके अतिरिक्त झारखंड होम गार्ड के जवानों ने भी सक्रिय भूमिका निभाई.