न्यूज़11भारत
रांची/डेस्क: जेपीसी की पहली बैठक आज है. सूत्रों के अनुसार, बैठक में सदस्य मंत्रालय से अधिकारियों से वक्फ कानून में संशोधन की जरूरत से संबंधित सवाल पूछ सकते हैं. अधिकारियों इसका तत्काल जवाब दे सकते हैं या फिर बाद में जवाब देने की इजाजत भी मांग सकते हैं. इसके साथ ही बैठक में वक्फ कानून से जुड़े हित धारकों की पहचान कर उन्हें बुलाने का फैसला भी लिया जा सकता है,अधिकारी जेपीसी के सामने वक्फ कानूनों में संशोधन की जरूरत को रेखांकित करते हुए अपना प्रेजेंटेशन देंगे. संसद के शीतकालीन सत्र के पहले जेपीसी को अपने सुझावों के साथ विधेयक पर रिपोर्ट देनी है. बता दें कि जेपीसी में कुल मिलाकर 31 सदस्य हैं. वहीं इनमें 21 लोकसभा और 10 राज्यसभा सांसद भी हैं.
वक्फ संशोधन विधेयक 2024 पर संयुक्त संसदीय समिति के अध्यक्ष एवं भाजपा नेता जगदम्बिका पाल ने कहा कि जो बिल आया है, सरकार ने उसे प्रस्तुत किया है. आज वह जेपीसी को रेफर कर दिया गया है. जेपीसी की आज पहली बैठक शुरू हो रही है, इस पर चर्चा की जाएगी और जो भी ज़रूरी बिंदू होंगे वे उठाए जाएंगे. यह जेपीसी चर्चा केवल जेपीसी सदस्यों के साथ ही नहीं बल्कि जो भी हितधारक हैं, राज्यों के वक्फ बोर्ड के चेयरमैन, मुसलमान समुदाय के सभी वर्ग और मुसलमान समुदाय से जुड़े संगंठनों के साथ भी की जानी चाहिए.