न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: चंदनकियारी थाना क्षेत्र के सब्जी पट्टी स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम से चोरों ने मशीन उखाड़ कर चोरी कर ली. घटना बुधवार रात की बताई जा रही हैं. एटीएम में लाखों रुपये की नकदी होने की संभावना हैं. गुरुवार दोपहर करीब तीन बजे, जब एटीएम कंपनी के कर्मचारी पैसे डालने पहुंचे, तो उन्होंने एटीएम स्थल पर ताला लगा पाया जबकि आमतौर पर वहां ताला नहीं लगाया जाता. कर्मचारियों ने पड़ोस की दुकान से औजार लेकर ताला तोड़ा और अंदर प्रवेश किया लेकिन एटीएम मशीन गायब थी. इस घटना की जानकारी मिलते ही कंपनी के अधिकारियों और चंदनकियारी थाना पुलिस को सूचित किया गया. अंचल पुलिस निरीक्षक द्वारिका मंडल और थाना प्रभारी सूरज कुमार ने घटनास्थल का मुआयना किया और पास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने का काम शुरू किया.
थाना प्रभारी ने बताया कि चोरों ने घटना को अंजाम देने के लिए पहले से पूरी तैयारी की थी. एटीएम स्थल पर रात में कोई सुरक्षाकर्मी नहीं होने का फायदा उठाया गया. पुलिस का दावा है कि अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.